Site icon khabriram

शादी के बाद करिश्मा तन्ना का है पहला बर्थडे, वरुण बंगेरा संग की थी डेस्टिनेशन वेडिंग

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके को जाहिर है वह अपने पति वरुण बंगेरा के साथ सेलिब्रेट कर रही होंगी, क्योंकि शादी के बाद ये उनका पहला बर्थडे है. करिश्मा तन्ना आज टीवी से लेकर बॉलीवुड तक एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. छोटे पर्दे के साथ-साथ फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का खूब जलवा बिखेरा है. वहीं आज यानी 21 दिसंबर का दिन उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि शादी के बाद आज उनका पहला बर्थडे है.करिश्मा तन्ना का आज 39वां जन्मदिन है, जिसे वह अपने पति वरुण बंगेरा के साथ सेलिब्रेट करेंगी. दोनों ने इसी साल यानी 5 फरवरी को गोवा से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.बताते चलें कि, वरुण बंगेरा मुंबई के रहने वाले और एक बिजनेसमैन हैं. करिश्मा से इनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.करिश्मा और वरुण ने शादी से पहले डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट किया था और दुबई में एक प्राइवेट फंक्शन में इंगेजमेंट की थी.शादी के लिए करिश्मा ने पेस्टल पिंक कलर का एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा चुना था. इसके साथ हेवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की थी.करिश्‍मा तन्‍ना और वरुण बंगेरा की शादी गुजराती रीति-रिवाजों से हुई थी.करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में तीन फरवरी से शुरू हुई थी. पहले दिन हल्दी सेरेमनी और फिर दूसरे दिन मेहंदी की सेरमनी हुई थी.

 

Exit mobile version