heml

कांकेर पुलिस ने साइबर क्राईम को लेकर चलाया जनजागरूकता अभियान, पोस्टर्स व पाँपलेट बाँटकर साइबर संबंधी अपराधों की दी जानकारी

कांकेर। परतापुर के शास स्कूल बुद्धनदंड चौंकी हल्बा के आत्मानंद स्कूल, थाना दुर्गुकोन्दल् महा विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं व थाना कोड़ेकुरसे ग्राम साधुमिचगांव में उपसरपंच ,पटेल, सचिव, गायता एवं अन्य ग्रामीण जनों को सायबर क्राईम के संबंध बाताया गया साइबर संबंधी पोस्टर्स व पाँपलेट बाँटकर साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी गई।

सायबर अपराध के रोकथाम हेतु माह अक्टूबर में दिनांक 05.10.2024 से दिनांक 19.10.2024 तक सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत् आज दिनांक 17.10.2024 को थाना परतापुर के शास स्कूल बुद्धनदंड, चौंकी हल्बा के आत्मानंद स्कूल, थाना दुर्गुकोन्दल् महा विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं व थाना कोड़ेकुरसे ग्राम साधुमिचगांव में उपसरपंच ,पटेल, सचिव, गायता एवं अन्य ग्रामीण जनों को सायबर क्राईम के संबंध बाताया गया।

साइबर संबंधी पोस्टर्स व पाँपलेट बाँटकर साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी गई , साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी में पंपलेट व पोस्ट के माध्यम से सायबर ठगी,धोखाधड़ी, अनजान व्हॉटसप कॉल से ठगी, अनजान लिंक से ठगी, एटीएम फ्राड क्लोन, अनजान मोबाइल नंबर से फोन आने पर अपनी बैंक खाता एवं व्यक्तिगत जानकारी साझा करने पर ठगी, फेसबुक, इंस्टाग्राम में अनजान लोगों से मित्रता बनाकर होने वाले ठगी के बारे में बताया गया। सायबर ठगी होने पर *सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930* पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने और Cybercrime.gov.in का उपयोग करने लोगों को आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button