Site icon khabriram

कंगना रनौत का फिल्मी करियर को लेकर बड़ा ऐलान, कहा- ‘चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी…

kangana ranaut

नई दिल्ली : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं। उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है। चुनाव प्रचार के बीच कंगना ने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि अगर वह लोकसभा चुनाव में जीतती हैं, तो धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया को छोड़ सकती हैं, क्योंकि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहेंगी। अपने इस बयान के बाद से कंगना चर्चा में बनी हुई है।

कंगना ने इशारों में कहा कि, ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव जीतती हूं, तो धीरे-धीरे बॅालीवुड की दुनिया को छोड़ सकती हैं। क्योंकि वो एक काम पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है। जब कंगना से पूछा गया कि आप फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज करेंगी? तो एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं फिल्में करते-करते भी पक जाती हूं इसलिए मैं रोल भी करती हूं और फिल्में निर्देशित भी करती हूं अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ”अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी। मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए।”

Exit mobile version