Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में Kangana Ranaut ने पुष्प वर्षा के बीच लगाए ‘जय श्रीराम’ के जयकारे

मुंबई : आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से तमाम वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक वीडियो में कंगना रनोट इतनी खुश दिखीं कि वह जोर-जोर से ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगाती नजर आईं।

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कंगना रनोट भी शामिल हुईं। कंगना एक दिन पहले ही कार्यक्रम में पहुंच गई थीं और राम की नगरी में रामभद्राचार्य से मिलीं। उन्होंने हनुमान मंदिर में हवन किया और मंदिर की साफ-सफाई की। आज कंगना ने सज-धजकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की।

राम की भक्ति में लीन कंगना रनोट

अयोध्या में भगवान श्रीराम के आगमन से कंगना रनोट बहुत खुश हैं। जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा का समापन हुआ, कंगना अपनी खुशी रोक नहीं पाईं और जोर-जोर से जय श्रीराम का जयकारे लगाने लगीं। ‘क्वीन’ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम से वीडियो शेयर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button