कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी मीटिंग में कमलनाथ ने कहा- मुझसे बिना पूछे नियुक्तियां की जा रही हैं, दिग्विजय सिंह ने जताई सहमति

भोपाल : 26 जनवरी से कांग्रेस इंदौर के महू (अंबेडकर नगर) से जय भीम, जय बापू , जय संविधान यात्रा निकालेगी. इस यात्रा का नेतृत्व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी करेंगे. इसी को लेकर सोमवार यानी 6 जनवरी को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता मौजूद रहे. पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी इस मीटिंग में वर्चुअली जुड़े. कमलनाथ ने कहा कि आजकल बिना पूछे ही नियुक्तियां हो रही हैं.

सीनियर्स से चर्चा तो करनी चाहिए- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि आजकल ऐसा चल रहा है कि नियुक्तियों के लिए मुझसे पूछा भी नहीं जाता है. भले किसी के कहने से किसी की नियुक्ति हो न हो. लेकिन सीनियर्स से चर्चा करनी चाहिए. मीटिंग्स के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती है. अखबारों से पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक थी.

मैं कमलनाथ की बात से सहमत हूं- दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि बिना एजेंडे के बैठकें बुला ली जाती हैं. व्हाट्सएप पर भेजे एजेंडा पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी 6 बजकर 31 मिनट पर एजेंड़ा मिला है. अब मैं मोबाइल से मीटिंग में जुड़ा हूं तो एजेंडा कैसे देखूं. मीनाक्षी नटराजन ने भी दोनों की बात के साथ हामी भरी.

‘सबके साथ मिलकर निर्णय लिए जा रहे हैं’

पीसीसी चीफ दोनों नेताओं की बात पर कहा कि पार्टी में जो भी निर्णय लिए जा रहे हैं वो सबके साथ मिलकर लिए जा रहे हैं. मैं कमलनाथ से अलग से खुद बात करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button