अपनी वेब सीरिज “द ट्रायल’ की रिलीज के लिए घबराई हुई है काजोल, अभिनेत्री को सता रहा इस बात का डर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीरीज में वह वकील की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अभिनेत्री लगातार सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो साझा किया। वीडियो में उन्होंने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि करियर को लेकर उनके अंदर एक तरह का डर है। अपने डर को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया है।
वीडियो में काजोल ने कहा कि यह कहना आसान नहीं है, लेकिन मैं काम की तलाश में हूं। मैं डरी हुई हूं और नर्वस महसूस कर रही हूं। मैंने करियर के पीक पर अपने बच्चों और परिवार के लिए ब्रेक लिया, क्योंकि मेरी प्राथमिकताएं अलग थीं, लेकिन आज हालात अलग हैं। इस कारण मुझे वापस लौटना पड़ रहा है और करियर को फिर से शुरू करना पड़ रहा है।
अपने डर के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मुझे डर लग रहा है। मैं नर्वस हूं। ऐसा लग रहा है कि मुझे फिर से नई शुरुआत करनी होगी। मुझे कई आशंकाएं हैं, क्या मैं नई पीढ़ी के साथ प्रतिस्पर्धा कर पाउंगी। मैं ब्रेक पर थी, इसका मतलब यह नहीं कि मैं सक्षम नहीं हूं। मैं नए विश्वास के साथ अपने काम को बेहतर करूंगी।
वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि काजोल ने अपने इसमें अपने परिवार और अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की है। हालांकि, लेकिन यह पूरी तरह से एक प्रमोशनल वीडियो है। इस वीडियो के अंत में काजोल ‘द ट्रायल’ में अपने किरदार के बारे में जानकारी देती हैं। काजोल ने अपने किरदार के बारे में परिचय देते हुए कहा कि मैं नोयोनिका सेनगुप्ता हूं और एक वकील हूं। मैं पूरी तरह से कमबैक के लिए तैयार हूं।
बात करें काजोल की वेब सीरीज के बारे में तो वह बॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद काजोल ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ के साथ वेब स्पेस में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। काजोल की सीरीज सुपर्ण वर्मा की सीरीज ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी रूपांतरण है। यह कोर्टरूम ड्रामा सीरीज 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जिसमें आठ एपिसोड होंगे।