आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने रविवार को ही आप से इस्तीफा दिया था। गहलोत के AAP छोड़ने के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थी कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद इन चर्चाओं पर मुहर भी लग गई है।
दरअसल, कैलाश गहलोत आज यानी सोमवार की दोपहर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा मुख्यालय पर कैलाश गहलोत को केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी के दवाब में कोई काम नहीं किया है। जितनी भी ऐसी बातें उन्हें सुनने में आ रही है कि उन्होंने ये सीबीआई के दवाब में ऐसा किया या किसी ओर के दवाब में ऐसा किया… ये गलत है।