Jyotish Shastra: ज्योतिष में ग्रहों की कमजोरी को दूर करने के लिए राशि अनुसार पौधे लगाने का विशेष महत्व बताया गया है. यदि कुंडली में कोई ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहा हो या उचित फल नहीं मिल रहा?
तो संबंधित राशि के पौधे लगाकर उनकी देखभाल और पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है. ऐसा करने से ग्रहों की बाधाएं दूर होती हैं और भाग्य में सकारात्मक बदलाव आता है.
राशि अनुसार पौधे और उनके लाभ (Jyotish Shastra)
मेष राशि (मंगल) – बेर, अनार और खजूर के पौधे लगाने से मंगल ग्रह मजबूत होता है.
वृषभ राशि (शुक्र) – वट, चंदन और गूलर के वृक्ष लगाने से शुक्र शुभ फल प्रदान करता है.
मिथुन राशि (बुध) – तुलसी, शीशम और अपराजिता के पौधे बुध ग्रह को शक्ति देते हैं.
कर्क राशि (चंद्र) – पलाश, नागकेसर और बेल वृक्ष लगाना चंद्रमा के लिए शुभ माना जाता है.
सिंह राशि (सूर्य) – आम, अशोक और गुलमोहर के वृक्ष सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं.
कन्या राशि (बुध) – दूब घास, तुलसी और नीम लगाने से बुध ग्रह मजबूत होता है.
तुला राशि (शुक्र) – कदंब, गूलर और सफेद चंदन का वृक्ष लगाना लाभकारी होता है.
वृश्चिक राशि (मंगल) – बेर, अनार और खजूर के पौधे मंगल को शक्ति प्रदान करते हैं.
धनु राशि (गुरु) – पीपल और केले के वृक्ष लगाना गुरु ग्रह के लिए शुभ होता है.
मकर राशि (शनि) – शमी, कीकर और नीम के वृक्ष शनि को अनुकूल करते हैं.
कुंभ राशि (शनि) – शमी, पीपल और बरगद के वृक्ष लगाना शुभ होता है.
मीन राशि (गुरु) – केला, पीपल और अश्वत्थ के वृक्ष गुरु ग्रह को मजबूत बनाते हैं