रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी पर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने आनंद और अजीत कुकरेजा की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया है। इससे पहले जुनेजा ने जोगी परिवार और बृहस्पत की कांग्रेस की वापसी पर अपनी नाराजगी जताई थी। इस दौरान जुनेजा ने पैसों से टिकट खरीदने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल, कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर कांग्रेस में वापसी करने वालों पर नाराजगी जताई है। कुलदीप जुनेजा ने दोनों पर कांग्रेस को हराने आरोप लगाया है। इस दौरान जुनेजा ने कहा कि, अजीत और आनंद कुकरेजा हमेशा टिकट खरीदने की बात कहते हैं। अब पैसों के दम पर कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी में टिकट की बिक्री की जाती है। इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दीपक बैज से जांच की मांग की है।
नेतृत्वहीन हुई कांग्रेस
वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, साल 2024 न केवल देश के लिए बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए खास रहा है। हमने बनाया, हम ही संवारेंगे की पृष्ठभूमि तैयार हुई है। प्रदेश में विकास का पहिया रुक गया था। उसको ट्रैक पर लाकर तेज गति से विकास किया जा रहा है।