मिथुन राशि के लिए जुलाई का महीना होगा शुभ, होगी तरक्की

वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक राशि ग्रहों-नक्षत्रों से प्रभावित होती है। जब कोई ग्रह किसी राशि या नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो उसका असर देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर होता है। इस क्रम में जुलाई महीने में चार ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इन ग्रहों के गोचर से मिथुन राशि के जातकों पर क्या शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा आइये जानते हैं।

जुलाई महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होने जा रहा है। आपके व्यापार में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी। कारोबार को लेकर गई किसी भी प्रकार की डाल आपके लिए सही साबित होगी। धंधे में लाभ होगा। करिअर में उन्नति के मार्ग खुलेंगे। इस समय काल में भूमि या भवन क्रय-विक्रय का सपना सच हो सकता है। जुलाई महीने के प्रारंभ में धन लाभ के योग बनेंगे। अचल संपत्ति के प्राप्ति होगी। मिथुन राशि के जातकों के इस सप्ताह स्वजनों के साथ अच्छे रिश्ते कायम रहेंगे। परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। बड़े-बुजुर्ग व्यक्ति का विशेष आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा।

जुलाई महीने के मध्य में आपको रोजगार से जुड़ा अच्छा समाचार प्राप्त हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्त्रोत बनेंगे। आय और संचित धन में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह महीना बेहद शुभ रहने वाला है। प्रेम का इजहार करने के लिए यह समय अच्छा साबित होने वाला है। पहले चल रहे प्रेम संबंध मजबूत होंगे। किसी महिला मित्र की सहायता से लव पार्टनर के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी।

माह के उत्तरार्ध में आप किसी नए लक्ष्य या योजना पर काम कर सकते हैं। यह समय विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। मिथुन राशि के जातकों इस महीने अपनी सेहत के प्रति लापरवाही करने से बचना होगा, अन्यथा उन्हें अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। बाहर के खान-पान को त्याग देना ही बेहतर होगा। छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ सकती हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा पीले पुष्प और पीले चंदन से करें तथा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button