Site icon khabriram

राम के ननिहाल में उल्‍लास, मुख्यमंत्री साय बोले- छत्तीसगढ़ के हर घर में दीपावली की तरह जलाएं दीप

cm-saay

रायपुर : अयोध्या में चल रही श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी उल्लास चरम पर है। छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन चावल भेजे जाने के बाद अब रामलला के भोग के लिए सब्जी उत्पादक किसानों की ओर से सब्जियों की खेप भेजी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा। इस दिन शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल रहेगा। इस दिन घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दिन अपने घरों को दीपावली की तरह स्वच्छ करके भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए दीपक जलाएं।

राम के ननिहाल में उल्लास

– साय ने की घोषणा, प्रदेश में 22 जनवरी को शुष्क दिवस रहेगाl

– भोग के लिए किसान संघ की ओर से सब्जियों की खेप भेजी जाएगीl

– 300 मीट्रिक टन चावल भेजा जा चुका है अयोध्याl

– प्रदेश में भी व्यापक तैयारियां की 
जा रही हैं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मनाने के लिएl

– मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से समारोह में ज्यादा से ज्यादा
शामिल होने की अपील की।

Exit mobile version