न्यूजर्सी : जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) की कंज्यूमर हेल्थ यूनिट केनव्यू का नाम भी टेलकम पाउडर से कैंसर के मामले में जुड़ गया है। यह जानकारी ठीक तब सामने आई है, जब जेएंडजे ने केनव्यू के आईपीओ का एलान किया है। जेएंडजे ने केनव्यू का मूल्यांकन 4200.95 करोड़ डॉलर बताया है।
जेएंडजे इस विवाद को खत्म करने के लिए इस महीने की शुरुआत में ही 890 करोड़ डॉलर का मुआवजा देने को राजी हो गई थी। इससे पहले कंपनी लगातार यह दावा करती आ रही थी कि उसका टेलकम पाउडर सुरक्षित है, इससे कैंसर नहीं होता है।
कंपनी के खिलाफ वाद दायर
न्यूजर्सी के मिडलसेक्स काउंटी में केनव्यू के विरुद्ध वाद दायर किया गया है। लुइसियाना में रहने वाले दंपती ने जेएंडजे व केनव्यू के खिलाफ दायर वाद में कहा है कि उनके बच्चे को एस्बेस्टस वाले टेलकम पाउडर की वजह से मेसोथेलियोमा कैंसर हुआ है।
क्यों खतरनाक है टेलकम पाउडर
त्वचा के जरिये टेलकम पाउडर में मौजूद एस्बेस्टस रक्त में मिल जाता है। लगातार इसके इस्तेमाल से कई तरह के कैंसर होने का जोखिम रहता है। कई शोध इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि जो महिलाएं, जननांगों के आसपास लगातार टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करती हैं, उनमें गर्भाशय कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। इसकी वजह से फेंफड़े व मेसोथेलियोमा कैंसर का खतरा भी रहता है।