जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी; अमित ने लॉन्च किया घोषणा पत्र
रायपुर : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने 44 बिन्दुओं पर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है। पार्टी ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3200 रुपये करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ियों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा की हम त्योहार के दिन ही अपने प्रत्याशी का एलान करना चाह रहे थे, इसलिए आज प्रेस कांफ्रेंस कर प्रत्यशियो की घोषणा की है। 31 प्रत्याशियों के लिस्ट में पाटन से मघुकांत साहू, कसडोल से डॉ. देवेश वर्मा, राजनांदगांव से मनीष देवांगन को टिकट दिया गया है। इस पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है।