Site icon khabriram

जो रूट ने टेस्ट में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे बड़े रनवीर बने

इंग्लैंड के जो रूट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस बार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रविवार को क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेले गए मैच में रूट ने अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। मेहमान टीम जीत के लिए 104 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और रूट ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को सिर्फ़ 12.4 ओवर में ही यह स्कोर हासिल करने में मदद की।

रूट ने अब तक 56 मैचों में चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1630 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 74 टेस्ट पारियों में 1625 रन बनाए थे। चौथी पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में कई दिग्गज शामिल हैं। इनमें सर एलिस्टर कुक जैसे खिलाड़ी भी हैं जो 1611 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इतिहास के सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर भी क्रमशः 1575 और 1398 रन बनाकर सूची में छठे और दसवें स्थान पर हैं।

 

Exit mobile version