Khabriram / Joe Root : जो रूट…इंग्लैंड का यह दिग्गज बैटर इस वक्त चर्चा में है. चर्चा में इसलिए क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे क्रिकेट जगत हैरान हैं. अब रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम अब अब टेस्ट क्रिकेट में 12473 रन हो गए हैं. मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में वे 83 रनों पर नाबाद हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 147 टेस्ट मैचों में हासिल की है, जबकि कुक को यहां तक पहुंचने के लिए 161 मैच लगे थे. जिसमें उन्होंने 12472 रन बनाए थे.
रूट के नाम ये रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उनके खाते में अब तक 34 शतक हैं और वे 35वें शतक के करीब पहुंच गए हैं. वो पूरी दुनिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Most Run in Test)
15921 रन – सचिन तेंदुलकर (भारत)
13378 रन – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
13289 रन – जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
13288 रन – राहुल द्रविड़ (भारत)
12473 रन – जो रूट (इंग्लैंड)
12472 रन – एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)
सचिन से कितनी दूर हैं रूट?
जो रूट अभी भी सचिन तेंदुलकर के 15921 रन के रिकॉर्ड से काफी दूर हैं. वह तेंदुलकर से 3500 से ज्यादा रन पीछे हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अगले कम से कम 4-5 साल लगातार बढ़िया खेलना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया
जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ भी एक खास रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 17 अर्धशतक जड़ दिए हैं, जबकि कुक ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 16 अर्धशतक लगाए थे.
पिछले 4 सालों में 17 सेंचुरी बना चुके हैं रूट
33 साल के जो रूट इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. पिछले चार सालों में से तीन साल में उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. कप्तान रहते उनके प्रदर्शन में गिरावट जरूर आई थी, लेकिन अब ये दिग्गज लगातार रन बना रहा है. उन्होंने साबित किया है कि रूट में अभी भी रनों की बहुत भूख बाकी है. आपको जानकर हैरानी होगा कि यह खिलाड़ी पिछले 4 सालों में 17 शतक ठोक चुका है. ये साबित करता है कि वो आधुनिक दौर के सबसे बेहतरीन टेस्ट बैटर्स में से एक हैं.