जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह से मांगा इस्तीफा, कहा- Shivraj Singh ने किसानों से बोला झूठ

भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज किसानों को लेकर चिंतित नजर आए। उनकी समस्या पर केंद्रीय कृषि मंत्री से सवाल भी किया कि उनसे किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया। उपराष्ट्रपति के सवाल के बाद अब विपक्ष शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर हो गया है। जीतू पटवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा है। पीसीसी चीफ ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री को उपराष्ट्रपति ने आईना दिखा दिया। कृषि मंत्री ने किसानों से झूठ बोला है, संसद में झूठ बोला है।

जीतू पटवारी ने आरोप लगाए कि वे 12 मंगलवार से मुलाकात के लिए शिवराज सिंह चौहान से समय मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा। बता दें कि आज ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शताब्दी समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री की ओर इशारा कर कहा था कि एक-एक पल आपका भारी है। मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइए कि किसानों से क्या वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? उन्होंने कहा कि अगर किसानों को उचित मूल्य दे दिया जाएगा तो कोई पहाड़ तो नहीं टूट जाएगा। किसान अकेला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button