टाइगर श्रॉफ संग बनेगी जाह्नवी कपूर की जोड़ी, ‘पठान’ डायरेक्टर की इस एक्शन पैकेज मूवी में साथ आएंगे नजर?
मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ के लाडले टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री में एक्शन किंग के नाम से जाने जाते हैं। दमदार फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की अद्भुत कला के लिए एक्टर काफी फेमस हैं। इस बीच टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
खबर है कि ‘हीरोपंती’ फिल्म कलाकार आने वाले समय में ‘पठान’ फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक एक्शन पैकेज फिल्म में नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि इस मूवी में टाइगर की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बन सकती है।
इस हॉलीवुड फिल्म के एडॉप्शन में टाइगर और जाह्नवी
लंबे समय से ये चर्चा चल रही है कि वार की सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ एक धमाकेदार एक्शन फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये एक्शन फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की मशहूर फ्रेंचाइजी ‘रैंबो’ का हिंदी एडॉप्शन हो सकती है।
इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ अपनी टीम और डायरेक्टर रोहित धवन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं। सिद्धार्थ किसी फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को किस हद तक हाई-लेवल पर ले जा सकते हैं, इसका अनुमान हम ‘वॉर और पठान’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
इतना ही नहीं टाइगर के साथ इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को देखा जा सकता है। मिली जानकारी की मुताबिक ‘रैम्बो’ के रीमेक की शुरुआत अस्थायी रूप से अगले साल जनवरी महीने में शुरू की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यकीनन फैंस को टाइगर श्रॉफ हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे।
टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट
गौर करें टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। इसके बाद टाइगर अपनी पहली को-स्टार कृति सेनन संग फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई देंगे।