ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 26 लाख कीमती सामान बरामद

बिलासपुर। ज्वेलरी की दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बिल्हा और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 26 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया है।
थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू और एसीसीयू निरीक्षक अजहर की टीम में बलराम विश्वकर्मा, संतोष मरकाम, सुमन कश्यप, अविनाश कश्यप, बोधू कुम्हार, महिला आरक्षक जिवंती भगत और सुनीता पाटले की उल्लेखनीय भूमिका रही।
ऐसे हुआ खुलासा
बिल्हा क्षेत्र के शिवशंकर ज्वेलर्स के संचालक मनोहर जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से समय-समय पर कीमती गहने गायब हो रहे हैं। संदेह के आधार पर जब दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो सामने आया कि कुछ महिलाएं पिछले 2-3 वर्षों से खरीदारी के नाम पर दुकान में आती थीं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं।
घेराबंदी में फंसा गिरोह
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और जब यह गिरोह एक बार फिर चोरी की नीयत से दुकान के पास पहुंचा, तो चारों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
बरामद सामान
- सोने के आभूषण – करीब 23 तोला
- चांदी के आभूषण – लगभग 1.6 किलो
- नकद राशि – ₹4,47,000
- कुल जब्ती – ₹26,83,230
- प्रयुक्त वाहन – 2 कारें
गिरफ्तार आरोपी
- संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी (36 वर्ष), पति संजू तिवारी
- सीमा साहू (30 वर्ष), पति गोलू साहू
- अनिता साहू (25 वर्ष), पति कोमल साहू
- कोमल साहू (26 वर्ष), पिता सुखराम साहू
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।