JEE Mains: जेईई मेन 2025 सत्र 1 की पेपर वन की परीक्षा 22,23,24,28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में परीक्षा हुई थी। पहली पाली सुबह 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से 6 के बीच हुई थी। परीक्षा में 13 लाख 11 हजार 544 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा का आयोजन 304 शहर के 618 परीक्षा केंद्रों में हुई थी। देश के बाहर भी 15 शहर बनाए गए थे। परीक्षा में 12.58, 136 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 4,24,810 महिला उम्मीदवार 8,33,325 पुरुष उम्मीदवार, एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल है।
JEE Mains: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 1,पेपर 1 की अलग-अलग शिफ्ट में पूछे गए 12 सवालों को फाइनल आंसर किस हटा दिया था। हटाए गए प्रश्नों के पूरे अंक सभी उम्मीदवारों को दिए गए। कल 10 फरवरी को फाइनल आंसर शीट जारी की गई। इसके बाद आज नतीजे घोषित किए गए हैं। जारी नतीजों में 100 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल मिले हैं।