जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन को बताया दिखावा, कहा- यह एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन

पटनाः जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है।

“गठबंधन वह होता है जो…”

इंडिया गठबंधन (India Alliance) में सीट बंटवारे पर केसी त्यागी ने कहा, “यह एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है। पंजाब में दोनों(APP-कांग्रेस) एक-दूसरे की नीतियों, एक-दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे और दिल्ली में ये मित्रता करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन वह होता है जो सामूहिक होता है और सब जगहों पर होता है। यह दिखावा है।”

बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट बंटवारे की घोषणा की, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में आप चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी।

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी गुजरात की भरूच और भावनगर सीट तथा हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भी चुनाव लड़ेगी। हांलाकि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button