मुंबई : शाहरुख खान की ‘जवान’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। पठान के बाद फैंस इस फिल्म में शाहरुख को फिर से एक्शन मोड में देखने के लिए बेताब हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 31 जुलाई को गाना जारी होते ही लोगों ने इस पर जमकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया।
फिल्म के गाने ने रिलीज के महज 24 घंटों के भीतर ही एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म के पहले ट्रैक में शाहरुख खान 1000 महिला कलाकारों के साथ डांस करते दिखे हैं। अकेले गाने की शूटिंग में 15 करोड़ रुपये का खर्च आया। इस गाने को यूट्यूब पर केवल एक दिन में 46 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।
इस उपलब्धि को और भी असाधारण बनाने वाली बात यह है कि गाने का तीन भाषाओं वाला वीडियो, इसके हिंदी संस्करण ‘जिंदा बंदा’, तमिल संस्करण ‘वंधा एडम’ और तेलुगु संस्करण ‘धुम्मे धुलिपेला’ ने 24 घंटे की समय सीमा के भीतर यूट्यूब के वैश्विक चार्ट पर शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं।
बता दें कि इस गाने अपनी आवाज और धुन से प्रसिद्ध संगीतकार अनिरुद्ध ने सजाया है। इसके अलावा किंग खान की एनर्जी ने गाने को नेक्स्ट लेवल पर ला दिया है। एटली द्वारा निर्देशित, ‘जवान’ को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में गौरव वर्मा सह-निर्माता हैं। यह फिल्म सात सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद शाहरुख जल्द ही डंकी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह पहला मौका है जब हिरानी और शाहरुख एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। अब तक की जानकारी के अनुसार इसे इसी साल दिसबंर महीने में रिलीज करने की तैयारी चल रही है।