Jashpur News: पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी, पुलिस ने तीन करोड़ की शराब पकड़ी, सीमेंट बोरियों के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे बिहार

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। जशपुर पुलिस ने दो दिनों में तीन करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त की है। साथ ही दो ट्रक चालक को पकड़ा है। आरोपी ट्रक के अंदर पुट्ठी सीमेंट की बोरी के नीचे शराब रख कर पंजाब से बिहार और झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तस्करी में शामिल गैंग के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जशपुर लाया जाएगा।

Jashpur News: दरअसल, दो दिन पहले 24 फरवरी को जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 चक्का ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ खुद दुलदुला थाना क्षेत्र के सरदार ढाबा के पास पहुंचे और ट्र्क क्रमांक पीबी 11 सीपी 2023 को रूकवा कर ट्र्क की तलाशी ली गई। ट्र्क में पुट्ठी सीमेंट की बोरी थी। बोरियों को हटाने पर उसके नीचे का नजारा देख एसएसपी भी दंग रह गये। डेढ़ करोड़ की शराब से भरी 790 पेटी रखी हुई थी।

Jashpur News: ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने एक और शराब से लोड ट्रक को 25 फरवरी को अनुपपुर से बिहार निकलने की जानकारी दी। आरोपी से हुये खुलासे के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एक विशेष टीम का गठन कर उसे मध्यप्रदेश के अनूपपुर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने 25 फरवरी की शाम रेड कार्रवाई करते हुये अनूपपुर से यूपी नंबर 14 डीटी 7849 ट्रक और उसके चालक पंजाब निवासी बलविंदर उर्फ गोलू को पकड़ा। आरोपी ने ट्रक में डेढ़ करोड़ की शराब होने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button