जशपुर। शार्ट सर्किट की वजह से IDBI बैंक में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। शनिवार शाम को कर्मचारी बैंक बंद कर अपने घर चले गए। सोमवार की सुबह अचानक बैंक से आग की लपटें उठने लगीं। जिला नगर सेना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला मुख्यालय स्थित IDBI बैंक में सुबह 9:40 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू ने तुरंत कारवाई करते हुए तुरंत टीम को मौके पर भेजा।
टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बचाव कार्य के दौरान सिटी आर्मी के फायर ड्राइवर देवेंद्र कुमार पाठक, ड्राइवर ब्रजनाथ यादव, फायरमैन डेविड, राजेश, महेंद्र, राकेश, नायक सरोज मौजूद रहे। नतीजतन, शॉर्ट सर्किट के कारण कंप्यूटर, प्रिंटर, बैकअप मशीन, काउंटर, फर्नीचर और सीसीटीवी कैमरे सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सोमवार कार्य दिवस में शार्ट सर्किट के कारण बैंक में काम नहीं हो सका।