Jammu Kashmir IED Incident: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर सुरक्षाबलों ने बुधवार(11 दिसंबर) को एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध बैग में मिली आईईडी (IED) को समय रहते नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बता दें कि यह बीते दो दिनों में दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 8 दिसंबर को भी ऐसा ही मामला टीसीपी पलहालन में भी सामने आया था।
संदिग्ध बैग में मिला विस्फोटक
पुलिस और सेना का संयुक्त गश्ती दल बुधवार को हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में पेट्रोलिंग कर रहा था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने हाईवे के किनारे एक संदिग्ध बैग देखा। बैग में आईईडी (Improvised Explosive Device) प्लांट की गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल हरकत में आ गए। बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बैग को एक सुनसान जगह पर ले जाकर नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया।