धर्मांतरण के खिलाफ जगन्नाथ सेना का एक्शन : डब्लूआरएस कालोनी पहुचेंगे विधायक पुरंदर, राहुल गाँधी पर भी साधा निशाना

रायपुर । धर्मातरण के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। राजधानी रायपुर की डब्लूआरएस कॉलोनी में लगातार तीन हफ़्तों से धर्मातरण के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही जगन्नाथ सेना विशेष अभियान के तहत डब्लूआरएस कॉलोनी पहुंचेगी। इस दौरान भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा भी सेना के साथ शामिल होकर लोगों को धर्मांतरण से सावधान करेंगे।

सीएम के विदेश जाने पर कांग्रेस का तंज- क्या वे नहीं जाते

धर्मातरण विरोधी अभियान के बीच विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। विधायक मिश्रा ने मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास पर कांग्रेस द्वारा किए गए तंज का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि, क्या कांग्रेस शासनकाल में मंत्री विदेश नहीं जाते थे। राहुल गांधी और सोनिया गांधी विदेश नहीं जाते क्या? कांग्रेस की मानसिकता अभी भी गुलामी वाली है। गुलामी से उभर जाओ कांग्रेस, देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो चुका है।

मौके पर पहुंची पुलिस और हिंद्व संगठन के लोग

हिंदू संगठन के टास्क फोर्स को इसके भनक लगी तब जाकर इसका भांडाफोड हुआ और सिरगिट्टी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। वहीं सोमवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवा पारा के एक किराए के मकान में फिर से धर्मातरण का कार्य चल रहा था। चंद्रिका बाई सूर्यवंशी के घर एक ब्राह्मण समाज की महिला पास्टर संध्या तिवारी प्रार्थना सभा के आड़ में 10 से12 महिलाओं का ब्रेन वॉश कर रही थी। इसकी जानकारी लगते ही सरकंडा पुलिस और हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सरकंडा पुलिस ने घर के अंदर चल रहे प्रार्नासभा के आड़ में धर्मातरण के मामले में पास्टर संध्या तिवारी समेत दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

पुलिस ने मकान को किया सील

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में धर्मातरण बड़ा मुद्दा बन गया है। बिलासपुर जिले के किराए के मकान में धर्मातरण का खेल चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मकान को सील कर दिया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

दबाव बनाकर किया जा रहा धर्मातरण

जानकारी के अनुसार, प्रगति नगर वार्ड 10 के निवासी सागर सिंह ठाकुर ने थाने में धर्मातरण की शिकायत दर्ज की। 10 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रगति नगर गली नंबर 2 प्रतिमा अल्फ्रेड के मकान में किरायेदार सरस्वती कुरें की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास अपने अन्य साथी मुकेश हथठेल, एनी रोज के साथ मिलकर मोहल्ले के रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर हिन्द धर्म के नव युवतियों को बहला-फुसलाकर प्रलोभन देकर, दबाव बनाकर धर्मांतरण किया जा रहा है। प्रार्ना सभा का आयोजन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं।

मकान को सील कर कार्रवाई की गई

सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा किया। मामले में पुलिस ने धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस ने मकान को सील कर दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। सिरगिट्टी टी आई किशोर केंवट ने बताया कि, प्रार्ना सभा  आयोजन कराने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही मकान को भी सील करने की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds