आइटीआइ के छात्र ने हास्टल में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- सारी मम्मी-पापा, मुझे माफ करना

भिलाई : कुरुद के हास्टल में रहकर एक निजी कालेज से आइटीआइ की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि सारी मम्मी पापा, मुझे माफ करना, मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है। इस सुसाइड नोट से आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वहीं उसके परिवार वालों ने भी घटना के कारण को अनभिज्ञता व्यक्त की है।
मृतक की पहचान लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम डोड़की निवासी निखिल वर्मा (19) के रूप में की गई है। वो कुरुद में बीएसपी कर्मी लाल बहादुर चंद्रा के हास्टल में रहकर आइटीआइ की पढ़ाई रहा था। डेढ़ महीने पहले ही वो हास्टल में रहने के लिए आया था। जामुल पुलिस ने मृतक के पिता संतोष वर्मा से पूछताछ की तो उन्होंने भी घटना के कारण को लेकर कोई जानकारी न होने की बात कही।
मृतक के स्वजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि दीपावली के पहले निखिल घर गया था। परिवार वालों के साथ हंसी खुशी से त्योहार मनाया। 17 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद 18 नवंबर को वो वापस हास्टल आया था। आत्महत्या करने के पहले भी उसने अपने परिवार वालों से बात की थी लेकिन, किसी को ऐसा भी नहीं लगा कि वह किसी बात को लेकर परेशान है या दुखी है। घटना का कारण अज्ञात है। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।