itel S25: जबकि Samsung की S25 सीरीज का लॉन्च अभी महीनों दूर है, itel ने इस नाम का उपयोग करते हुए S25 और S25 Ultra मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. यह सीरीज फिलहाल फिलीपींस में पेश की गई है और इसे अफॉर्डेबल प्राइस सेगमेंट में उतारा गया है. खास बात यह है कि itel के इन स्मार्टफोन्स का डिज़ाइन Samsung Galaxy S25 से प्रेरित लगता है, जिसमें स्क्वायर सी शेप और यूनीक रिंग लाइट फ्लैश है.
itel S25 की कीमत और फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.78 इंच का FHD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
- कैमरा: 50MP मेन कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 5000mAh
- प्रोसेसर: Unisoc T620 चिपसेट
- फिंगरप्रिंट: डिस्प्ले में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर
- ऑडियो: DTS Audio सपोर्ट
- प्रोटेक्शन: IP54 रेटिंग, पानी के छींटों से सुरक्षा
- कीमत: PHP 5,799 (लगभग 8,300 रुपये)
- कलर ऑप्शंस: Bromo Black, Mambo Mint, Sahara Gleam
itel ने Samsung से पहले यह किफायती सीरीज पेश कर कुछ खास फीचर्स का अनुभव किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया है, जिससे अफॉर्डेबल सेगमेंट में ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके.