Site icon khabriram

आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया आईटीबीपी जवान, जवान को आई मामूली चोटें

रायपुर : नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आईटीबीपी का एक जवान आ गया है। जवान का नाम मनोज यादव बताया जा रहा है। जवान को मामूली चोटें ही आईं हैं। जिसे साथी जवान मौके से निकालने की कोशिशों में लगे हुए हैं। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान घटना हुई है। मामला जिले के धनोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह बुधवार को भी आईटीबीपी के जवान इलाके की सर्चिंग पर निकले हुए थे। धनोरा इलाके के जंगल में सर्चिंग करते वक्त मनोज यादव का पैर प्रेशर आईईडी की चपेट पर आ गया। जिससे जोर का धमका हुआ। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान के पैरों में चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि, साथी जवान घायल को मौके से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों ने जिंदा आईईडी किया बरामद

बताया जा रहा है सर्चिंग के दौरान एक जिंदा आईईडी भी बरामद की गई है। जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया है। जवान अब भी घटना स्थल पर ही मौजूद हैं। इलाके की सर्चिंग की जा रही है। दरअसल, जिस इलाके में जवान सर्चिंग कर रहे हैं वह धुर नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से माओवादी कई आईईडी प्लांट कर रखे हैं।

Exit mobile version