युवकों को डीजे बजाना पड़ा महंगा, टीआई ने बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाया, थाना प्रभारी बोले- वीडियो का एक क्लिप वायरल किया जा रहा
सीधी : जिले के तीन युवकों को डीजे बजाना महंगा पड़ गया. चुरहट पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दो युवकों को बाल पकड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठाते हुए दिख रहे हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो की एक क्लिप वायरल की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
चुरहट में पुलिस कॉलोनी के पास PHE विभाग से रिटायर हुए गणपत पटेल की रिटायरमेंट पार्टी चल रही थी. इसी पार्टी में डीजे बजाकर खुशी मनाई जा रही थी. डीजे की आवाज सुनकर टीआई की नींद खुल गई. इसके बाद थाना प्रभारी ने पहले तो डीजे बंद करवाया फिर कॉल करके थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाया. पुलिस थाने की गाड़ी आते ही टीआई ने गुस्से में दो युवकों के बाल पकड़े और उन्हें बैठा दिया. यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
डीजे संचालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चुरहट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के सेक्सन 15 के अलावा BNS की धारा 132, 121, 221, 351 (3) 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
‘वीडियो की क्लिप की जा रही वायरल’
थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो 50 मिनट का है. जिसमें से 4 मिनट की क्लिप को वायरल किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर जब आरक्षक सतेन्द्र द्विवेदी और प्रतीक पांडेय ने हस्तक्षेप किया तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. जिससे उन्हें चोट भी आई हैं. वहीं सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा का कहना है कि मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
मामले पर कांग्रेस ने सरकार साधा निशाना
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि बजते हुए डीजे ने टीआई “साहब” की नींद में खलल डाल दिया! लाल आंखें लेकर “बंगले” से बाहर आए, गुस्साए रसूख ने डीजे वालों को बंद कर दिया! बाहर/अंदर मार-पीट दिया. आगे लिखा कि मुख्यमंत्री बनाम गृहमंत्री बनाम पर्यटन मंत्री जी, फोर्स के टैलेंट को पहचानो! कंफ्यूजन हो, तो एक टैलेंट सर्चिंग कैंपेन चला दो! लगाम कहां लगानी है, अब तो थोड़ा दिमाग लगा लो