Site icon khabriram

500 रुपये में गैस सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी, सिर्फ उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

gas-cylender

रायपुर : पांच सौ रुपये में सिलेंडर मिलने की आस में बैठे लोगों को बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के अनुसार अभी सिर्फ उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को ही इसका लाभ देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी उज्जवला गैस कनेक्शनधारक को संबंधित गैस एजेंसी में ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। जिले में उज्जवला गैस कनेक्शनधारकों की संख्या 65 हजार है, जिन्हें लाभ मिलेगा।

एजेंसियों में सर्वर डाउन के चलते अब तक सिर्फ आठ हजार की ही ई-केवाईसी हो पाई है। आयल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को ई-केवाईसी सिर्फ उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वालों का करने के लिए कहा है। नई सरकार के घोषणा-पत्र के बाद गैस सिलेंडर में सब्सिडी देने को लेकर कंपनियों द्वारा तैयारी की जा रही है। उपभोक्ताओं को समय पर सब्सिडी मिल जाए, इसके लिए सभी गैस एजेंसियों को उज्जवला ग्राहकों का ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले में 35 गैस एजेंसियां

जिले में 35 गैस एजेंसियां हैं, जहां सुबह से ही ई-केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। लाइन में घंटों इंतजार करने के बाद जब लोगों का नंबर आ रहा है तो उन्हें सर्वर डाउन होने की जानकारी मिल रही है। इससे मायूस लोग बिना ई-केवाईसी कराए ही घर लौट रहे हैं। मायूस और गुस्साए उपभोक्ता कई बार एजेंसी के संचालकों से वाद-विवाद करने लग जाते हैं। उनका आरोप रहता है कि एजेंसी वाले ई-केवाईसी करने के बजाय जनता को घुमा रहे हैं।

31 दिसंबर तक का समय

प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर तक सभी उपभोक्ताओं को ई केवायसी करवाने का अल्टीमेटम दिया गया है। हितग्राहियों को डर है कि समय पर ई-केवाईसी नहीं हो पाई तो वे लाभ से वंचित हो जाएंगे। यही कारण है कि वह लोग जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने में लगे हुए हैं।

Exit mobile version