Site icon khabriram

कोरोना: ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य…

रायपुर।  चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच अब दिल्ली एम्स प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली एम्स ने गुरुवार को एडवाइजरी करते हुए कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।

एडवाइजरी के मुताबिक अब अस्पताल के हर स्टाफ को अब मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे।

प्रबंधन ने कर्मचारियों से अपील की है कि वो कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अत्यधिक ध्यान दें। सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और हाथों को साबुन से धोंए और समय समय पर सैनिटाइज करें। साथ ही कैंटीन में होने वाली भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

 

Exit mobile version