Site icon khabriram

दक्षिण कोरिया घूमना इजरायली पर्यटकों को पड़ा भारी, एक की मौत, 34 घायल

दक्षिण कोरिया : दक्षिण कोरिया में दर्जनों इजरायली पर्यटकों को ले जा रही एक बस के पलटने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं 34 लोग घायल हुए हैं।

गिरयरबॉक्स में खराबी

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दक्षिण कोरिया के चुंगजू में गुरुवार को एक बस के पलटने के बाद 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना गियरबॉक्स में खराबी के कारण हुई थी। गियर बदलने में असमर्थ ड्राइवर ने बस रोक दी, तभी वह पलट गई।

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही घटना की सही वजह पता चल जाएगी।

दक्षिण कोरिया आए थे घूमने

बता दें, बस में 11 पुरुष और 22 महिलाएं सवार थीं। यह सभी 6 अप्रैल को दक्षिण कोरिया घूमने के लिए पहुंचे थे। ये सभी पर्यटक 17 अप्रैल को वापस अपने देश जाने वाले थे, लेकिन इससे तीन दिन पहले ही उनकी बस हादसे का शिकार हो गई।

प्रशासन का कहना है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, बस के ड्राइवर ने गियर में खराबी की बात कही है। सियोल में इजराइल के दूतावास की अपील के बाद साउथ कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।

Exit mobile version