Site icon khabriram

इस्राइली सेना ने हमास के सुरंग नेटवर्क का पता लगाया, जारी किया चौंकाने वाला Video

surang

तेल अवीव : इस्राइली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हमास के सुरंग के नेटवर्क का पता लगा लिया है। इस्राइली सेना का दावा है कि हमास इन सुरंगों का इस्तेमाल अंडरग्राउंड बेस के तौर पर कर रहा था। ये सुरंगे गाजा के इस्सा इलाके में मिली हैं और इन्हें हथियार रखने, छिपने, कमांड और कंट्रोल सेंटर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था।

गाजा में मिला सुरंगों का बड़ा नेटवर्क

इस्राइली सेना की के-9 यूनिट ने इन सुरंगों का पता लगाया है। इस यूनिट में ट्रेंड डॉग्स शामिल हैं, जिन्होंने सैंकड़ों मीटर लंबे सुरंग नेटवर्क का पता लगाया। इस्राइली सेना ने पहले भी गाजा में कई सुरंगों का पता लगाया है और उन्हें तबाह कर दिया है। इनके अलावा गाजा में कई इमारतों को भी तबाह किया गया है क्योंकि ये इमारतें हमास के कार्यालयों के तौर पर इस्तेमाल की जा रहीं थी।

इस्राइली सेना ने बताया कि उनकी यिफताह बटालियन के जवानों और कॉम्बैट इंजीनियरिंग फोर्स के जवानों ने हमास के ठिकानों पर हमला किया। जिनमें हमास के कई आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन के दौरान सुरंग के कई मुहाने मिले, जिनकी जांच करने पर गाजा में सुरंगों के नेटवर्क का खुलासा हुआ।

इस्राइली सेना के हमले में दर्जनों आतंकी ढेर होने का दावा

गाजा के दक्षिणी हिस्से में जारी ऑपरेशन में इस्राइली सेना के हमले में हमास के दर्जनों आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है। इस्राइली सेना ने बताया कि हमास के आतंकियों ने सैनिकों पर फायरिंग की और एक इमारत में घुस गए। इस पर इस्राइली सेना ने फाइटर जेट से हमला कर उस इमारत को ही ध्वस्त कर दिया। इस्राइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के कफ्र किला इलाके में एयरस्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन के बारे में सेना ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

Exit mobile version