Site icon khabriram

इजराइल-ईरान विवाद : 24 घंटे में ईरान पर दूसरा बड़ा हमला, ट्रकों के काफिले पर एयर स्ट्राइक

ईरान : इजराइल और ईरान के के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता दिख रहा है। ईरान में बीते 24 घंटे के दौरान दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है और इस बार सीरिया-इराक सीमा के नजदीक ईरान में ट्रकों के काफिले को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीरिया-इराक बॉर्डर हवाई हमले में 6 ट्रकों पर बम गिराए गए हैं। इसमें भारी तबाही हुई है। इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अरब मीडिया ने रविवार की रात को जानकारी दी थी कि अज्ञात प्लेन ने सीरिया-इराक बॉर्डर पर अल-काइम क्रॉसिंग के पास ईरानी ट्रकों के एक काफिले पर हमला किया। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी ईरान के इस्फहान शहर में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन अटैक हुआ था।

ट्रकों के काफिले पर बमबारी

सऊदी के अल-अरबिया नेटवर्क ने अज्ञात स्रोतों का हवाले से जानकारी दी है कि हमले से पहले 25 ट्रक इराक से सीरिया की सीमा पार कर चुके थे। सीरिया के Sham एफएम रेडियो स्टेशन और अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि 6 ट्रकों को निशाना बनाया गया है। वहीं अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात विमान ने ट्रक चालकों पर बम गिराने से पहले चेतावनी भी दी थी।

यूरोप स्थित सीरियाई एक्सपर्ट उमर अबू लैला के मुताबिक ट्रक ईरानी मिलिशिया के थे और हमलों ने अबू कमल क्षेत्र में ईरानी कमांडरों को भी निशाना बनाया है। ऑनलाइन मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी आग जलती हुई दिखाई जा रही है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।

ईरान व इजराइल में है ये विवाद

इजराइल का आरोप है कि ईरान साजिश के तौर पर इराक और सीरिया के रास्ते लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी ग्रुप को हथियार भेजता है। इन्हीं आरोपों के चलते इजरायल हवाई हमलों के जरिए सीरियाई एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट करता है। बीते साल नवंबर की शुरुआत में सीरिया-इराक बॉर्डर पर ईरानी हथियारों को ले जाने वाले एक काफिले पर इजरायली वायु सेना की ओर से हवाई हमला किया गया था।

Exit mobile version