Site icon khabriram

नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकियों का कहर, खेतों में काम कर रहे 7 किसानों की गला रेतकर हत्या की

aatanki

मैदुगुड़ी: नाइजीरिया के उत्तर-पूर्व हिस्से में इस्लामिक चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में कम से कम सात किसान मारे गये। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी तथा इसे खाद्य संकट को और बढ़ाने वाला कदम बताया।

उन्होंने बताया कि बोर्नो प्रांत के मोलाई क्षेत्र के समीप बृहस्पतिवार को अपने खेतों में काम कर रहे किसानों पर आतंकवादियों ने हमला किया। ‘सिविलियन ज्वायंट टास्क फोर्स ‘ के सदस्य अब्दुलमुमीन बुलामा ने बताया कि उस क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों ने बाद में ‘भयावह दृश्य देखा जहां कुछ किसानों का गला रेत दिया गया था जबकि कुछ के सिर धर से अलग कर दिये गये थे।’

सिविलियन ज्वायंट टास्क फोर्स आतंकवादियों के साथ लड़ाई में मदद करता है। स्थानीय सरकार के अधिकारी सैन्ना बुबा ने इस हमले को ‘दुखद घटना’ तथा समस्याग्रस्त क्षेत्र में शांति बहाली एवं कृषि गतिविधियों एवं के लिए ‘एक झटका’ बताया ।

उन्होंने कहा कि मृत किसानों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नाइजीरिया में इससे पहले भी आतंकवादियों ने कई आम लोगों की हत्याएं की हैं। वे गांवों को अपने ढाल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और बाद में वहां के लोगों को मार डालते हैं।

Exit mobile version