वेब सीरीज रॉकेट बॉयज 2 में इस महान व्यक्ति का रोल प्ले करेंगे इश्वाक सिंह, ऐसा होगा एक्टर का रोल
मुंबई। वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ से पहचान पाने वाले इश्वाक सिंह अब ‘रॉकेट बॉयज 2′ में डा. विक्रम साराभाई का किरदार दोहराने को तैयार हैं। बैकस्टेज से बड़े पर्दे तक आने को लेकर उत्साहित इश्वाक ने प्रियंका सिंह के साथ साझा किए अपने जज्बात…
रांझणा’ फिल्म में छोटे से किरदार से शुरू हुआ अभिनेता इश्वाक सिंह का अभिनय का सफर ‘अलीगढ़’, ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों से होता हुआ ‘बर्लिन’, ‘बस करो आंटी’ तक पहुंच गया है, मगर उनकी वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज 2’ से उन्हें सराहना व पहचान मिली। सोनी लिव की इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन ‘रॉकेट बॉयज 2’ भी अब जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है।
रंगमंच ने सिखाया धैर्य
अपने इस सफर को लेकर इश्वाक कहते हैं, “कई कलाकारों का यह विचार होता है कि मैं बड़े निर्माता-निर्देशकों के साथ बड़ा रोल ही करूं। मैं रंगमंच से आया हूं, जहां कोरस में 100 लोगों के पीछे खड़े होकर भी उतनी ही ईमानदारी के साथ काम करता था। फिर सात साल बाद बड़े नाटकों में लीड किया। बैकस्टेज से लेकर स्टेज पर आने तक का जो सफर होता है, वो मजेदार रहा। जब फिल्मों में छोटा काम मिला तो वो अच्छे फिल्मेमकर्स थे, वहां से काम बढ़ता चला गया। ये सीख स्टेज से मिली है, वहां हीरो वाला कांसेप्ट नहीं होता। वहां जो सबसे विचित्र किरदार होता है, लोग उसके पीछे भागते हैं। टेढ़े पात्र ज्यादा अपील करते हैं, क्योंकि वहां लेखन मायने रखता है।’
संतुलन ही सबसे अहम
क्या इश्वाक बॉक्स ऑफिस की रेस से खुद को दूर रखना चाहते हैं? इस पर वो कहते हैं, ‘कला के साथ ये बिजनेस भी है, जिसका मतलब है कि पैसे बनाने पड़ते हैं। यहां और विदेश में बड़ी-बड़ी फिल्में तभी बन पा रही हैं, जब वो पैसे कमाती हैं। अगर ‘गॉडफादर’ सुपरहिट नहीं होती तो उसकी सफलता की कहानियां या उसके कलाकार रोल मॉडल कैसे बनते। किसी भी कंटेंट के लिए प्रासंगिक होने के साथ ही कमर्शियल सफलता बहुत आवश्यक है। ये संतुलन बनाना ही जरूरी है।’
बहुत कुछ हुआ हासिल
इश्वाक कहते हैं, ‘अच्छी कहानियां कलाकार को मजबूत करती हैं। आज यदि अलग-अलग जोनर के काम मुझे मिल रहे हैं तो इस वेब सीरीज की वजह से ही हो रहा है, जिसमें मुझे डा. विक्रम साराभाई की उपलब्धियां ही नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी व अन्य पहलू भी दिखाने का मौका मिला। एक एक्टर के लिए ये ड्रीम रोल के समान है। अच्छी बात ये है कि मेकर्स को महसूस हो रहा है कि मुझमें वो क्षमता है कि मैं अलग-अलग तरह के रोल कर पाऊंगा।’