राशन वितरण में गड़बड़ी : फूड इंस्पेक्टर ने राशन दुकान का किया निरीक्षण, पूर्व सरपंच समेत चार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के सुहेला में राशन वितरण की गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सदस्य और फूड इंस्पेक्टर कार्रवाई रानी जरौद पहुंचे। जहां पर उन्होंने वितरण प्रणाली का जायजा लिया। जिसके बाद अब एसडीएम ने अंशुल वर्मा कारण बातों नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूर्व सरपंच सेवक राम साहू, सचिव तेजराम वर्मा, दो विक्रताओं राकेश साहू और जोहन लाल चतुर्वेदी के नाम शामिल है।

दरअसल, रानी जरौद में राशन वितरण में गड़बड़ी की खबर सामने आई थी। जिसके बाद अब जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव और फूड इंस्पेक्टर गुलशन अनंत खुद गांव पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने राशन वितरण की प्रक्रिया की निगरानी की। साथ ही किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। बताया जा रहा है कि पहले कई पात्र हितग्राहियों को सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा था।

कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस गड़बड़ी की मिलने के बाद गांव पहुंचे अधिकारियों ने पात्र लाभार्थियों को उनके हिस्से का राशन दिलवाया। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए। वहीं राशन वितरण व्यवस्था को अब दुरुस्त करने और भविष्य में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।