Site icon khabriram

आईपीएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को किया गया संसद सुरक्षा का प्रमुख नियुक्त, तीन साल तक संभालेंगे पदभार

anuraag agrawal

नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को संसद सुरक्षा का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई है।

वर्तमान में सीआरपीएफ में महानिरीक्षक, असम-मेघालय कैडर के 1998-बैच के अधिकारी को तीन साल के लिए संयुक्त सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

अग्रवाल ऐसे समय में अपना नया कार्यभार संभालेंगे जब 13 दिसंबर को दो लोगों द्वारा दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदने और पीले धुएं की एक कैन खोलने के बाद संसद भवन परिसर की सुरक्षा में व्यापक बदलाव किया जा रहा है।

उनकी नियुक्ति का आदेश गुरुवार को लोकसभा सचिवालय ने जारी किया।

तत्कालीन संयुक्त सचिव रघुबीर लाल के अपने कैडर में वापस जाने के बाद 20 अक्टूबर से जेएस (सुरक्षा) का पद खाली था।

जेएस (सुरक्षा) का पद पारंपरिक रूप से एक आईपीएस अधिकारी के पास होता है।

Exit mobile version