Site icon khabriram

IPL 2025: धोनी से भी महंगा बिका ये युवा…

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है. 31 अक्टूबर को सभी दस टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की है. इस बार कुल 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया, जिसमें से 12 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. पिछले सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीमों ने इन पर विश्वास जताया है. कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी रातोंरात लखपति से सीधा करोड़पति बन गए हैं.

आईपीएल के नए नियमों के अनुसार, वे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला वो अनकैप्ड माने जाते हैं. यही वजह है कि साल 2019 में संन्यास लेने वाले एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है. इस बार आठ टीमों ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

सबसे महंगे रहे शशांक सिंह

नए नियम के तहत अनकैप्ड प्लयेर को कम से कम 4 करोड़ रुपए दिए जाने थे. कुछ टीमों ने अपने अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4 करोड़ से ज्यादा पैसे लुए हैं. सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में पंजाब किंग्स के शशांक सिंह रहे, जिन्हें 5.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं. दूसरे स्थान पर यश दयाल हैं, जिन्हें आरसीबी ने 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. बाकी सभी अनकैप्ड प्लेयर्स को 4 करोड़ मिले हैं, इनमें एसएस धोनी भी शामिल हैं.

IPL 2025 के लिए रिटेन किए गए अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट

Exit mobile version