Site icon khabriram

मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर फोड़कर आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने की जांच शुरू

बुरहानपुर : खंडवा-भुसावल रेल खंड के सागफाटा और डोंगरगांव स्टेशन के बीच डेटोनेटर (ट्रेन को इमरजेंसी में रोकने के लिए उपयोग होने वाला पटाखा) का उपयोग कर आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने की जांच शुरू हो गई है। इस घटना की जांच रेलवे इंटेलीजेंस, एटीएस, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, आरपीएफ और नेपानगर थाना पुलिस कर रही है।

शनिवार को यह जांच दल सागफाटा स्टेशन के पास उस स्थान की जांच पड़ताल करने पहुंचा था, जहां डेटोनेटर फोड़ कर ट्रेन को रोका गया था। जांच एजेंसियां और रेलवे के अधिकारी इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं।

यह है डेटोनेटर का उपयोग

सामान्यत: ट्रेन रोकने वाले पटाखे कहे जाने वाले डेटोनेटर ट्रैक मैन, चावी मैन व रेलवे फाटक में पदस्थ कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाते हैं। यदि कर्मचारियों को कहीं रेल पटरी टूटने अथवा किसी और वजह से ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा महसूस होता है, तब वे पास रखे दस पटाखों में से दो को रेल पटरियों पर रख कर फोड़ते हैं। जिससे लोका पायलट को संकेत मिल जाता है और वह ट्रेन रोक देता है।

यह था मामला

रेलवे सूत्रों के अनुसार गत 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन जैसे ही सागफाटा और डोंगरगांव के बीच पहुंची अचानक डेटोनेटर फटने शुरू हो गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी लेकिन कोई कारण पता नहीं चला। बाद में उसने सागफाटा स्टेशन मास्टर को मेमो देने के साथ भुसावल में भी सूचना दी थी।

Exit mobile version