Site icon khabriram

CG : भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या की जांच शुरू, एनआईए की टीम पहुची

birjhu taram

मोहला। छत्तीसगढ़ में एनआईए की एंट्री हो चुकी है, बस्तर के झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के हत्याकांड की परते खंगालने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए अब पहुंच चुकी है। बीते दिनों नक्सलियों ने मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले के औंधी तहसील में भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, मानपुर विकासखंड के औधी थाना अंतर्गत ग्राम सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम गांव में घुसकर सशस्त्र नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद मोहला-मानपुर जिले से लेकर राजधानी तक राजनीतिक सर गर्मी बढ़ गई थी। इसके अलावा नक्सलियों ने वर्ष 2021 में परदोनी सरपंच मैनू सलाम, वर्ष 2022 में इंदल शाह मडावी खेड़ेगांव निवासी को मौत के घाट उतार दिया था।

सांसद संतोष पांडे ने की थी एनआईए जांच की मांग

बीजेपी नेताओं के हत्याकांड के बाद राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने टारगेट किलिंग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री साय की सहमति के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इन हत्याकांड को लेकर जांच शुरू कर दी है। आज एनआईए पहुंच गई है।

एसपी बोले- एनआईए ने जांच शुरू की

बातचीत के दौरान एसपी वाईपी सिंह ने कहा कि, बिरझू तारम सहित अन्य नक्सली घटनाओं में हुई मौतों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शुरू कर दी है। एनआईए की जांच में हम सभी उनका सहयोग करेंगे और उन्हें हर संभव मदद देंगे।

Exit mobile version