कोरबा कलेक्टर के खिलाफ जांच पूरी, बिलासपुर कमिश्नर ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने की थी शिकायत

कोरबा : पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर और कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के बीच महीनों से विवाद जारी है. वहीं पूर्व मंत्री की शिकायत पर जांच कर बिलासपुर कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने राज्य शासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी है, मगर राज्य शासन ने फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है.

कोरबा कलेक्टर के खिलाफ जांच पूरी, शासन को सौंपी गई रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में कुल 14 बिंदुओं पर कलेक्टर के कार्यों की जांच की गई. यह रिपोर्ट 54 दिनों में तैयार की गई है, जिसे अब बिलासपुर कमिश्नर ने राज्य शासन को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि अब पूर्व मंत्री कंवर आरटीआई के जरिए जांच रिपोर्ट के दस्तावेज मांगने की तैयारी कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने की थी शिकायत

बता दें कि पूर्व मंत्री कंवर ने गत 21 सितंबर 2025 को कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की थी. मुख्यमंत्री साय ने इस शिकायत को जांच के लिए भेजा और सामान्य प्रशासन विभाग ने गत एक अक्टूबर 2025 को जांच की जिम्मेदारी बिलासपुर कमिश्नर को सौंपी.

इस आदेश के बाद कमिश्नर बिलासपुर ने 54 दिनों के बाद जांच रिपोर्ट राज्य शासन को भेज दी है. जांच रिपोर्ट भेजे जाने की जानकारी कंवर को लग गई है, लेकिन उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. उन्होंने सूचना के अधिकार के जरिए जांच रिपोर्ट मांगने की तैयारी कर ली है. दूसरी ओर कमिश्नर ने भी जांच रिपोर्ट का कोई खुलासा नहीं किया है. कंवर ने कहा कि चूंकि उनके पास जांच रिपोर्ट नहीं है, इसलिए रिपोर्ट में क्या है, यह बताना मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds