Site icon khabriram

CG CRIME : हिप्नोटाइज करके ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

sammohan thagi

राजनांदगांव  : हिप्नोटाइज करके ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांई भक्त बनाकर आरोपियों द्वारा हिप्नोटाइज करके परिजनों की मृत्यु का भय दिखाकर 3,30,000 के आभूषणों की ठगी की गई थी,पूरे मामले में डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से ठगी की गई आभूषण और अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कालकापारा निवासी प्रार्थिया के साथ 13 अप्रैल को पूजा पाठ कर सांई भक्त बनाकर प्रार्थिया को हिप्नोटाइज करके परिजनों की मृत्यु भय दिखाकर 330000 के आभूषणों की ठगी करने के मामले में खुलासा किया है। जहां पुलिस ने महाराष्ट्र अमरावती से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से ठगी के आभूषण और व सांई रथ को भी बरामद कर कार्यवाही की गई है।

कालकापारा निवासी प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है,जिसमें आरोपियों द्वारा हिप्नोटाइज करके सांई भक्त बनाकर परिजनों का मृत्यु भय दिखाकर प्रार्थिया से सोने के आभूषणों की ठगी की गई थी और आभूषण लेकर चारों आरोपी महाराष्ट्र अमरावती अपने घर चले गए थे। जिसके बाद अपने आप को ठगा महसूस होने पर प्रार्थना द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट डोंगरगढ़ थाना पुलिस में लिखाई गई डोंगरगढ़ थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधारों पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को भय दिखाकर सांई बाबा के नाम पर घर में रखे पुराना सोना चांदी,पैसे को चढ़ा दो कह कर आरोपियों ने प्रार्थिया को घर में रखे एक नग नेकलेस,2 नग सोने का चेन सोने,टॉप और अन्य सोने की आभूषण को लेकर आरोपी फरार हो गए थे जहां पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

Exit mobile version