Site icon khabriram

मणिपुर हिंसा: 7 जिलों में इंटरनेट बैन, दो जिलों में कर्फ्यू 2 दिन के लिए बढ़ा; स्कूल-कॉलेज 20 नवंबर तक बंद

Manipur Violence: मणिपुर में 16 नवंबर से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। राज्य के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। सोमवार (19 नवंबर) की रात जारी आदेश के मुताबिक, इंफाल पश्चिम और पूर्व जिलों में कर्फ्यू अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। स्कूल-कॉलेज और दूसरे शैक्षणिक संस्थानों को भी 20 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस बीच, सुरक्षाबलों की तैनाती और गश्त तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्यपाल के आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। राज्य में तनाव बढ़ता जा रहा है।

इंटरनेट बैन और कर्फ्यू ने बढ़ाई मुश्किलें  
इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध ने मणिपुर में आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। कुकी और मैतेई समुदायों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। गृह मंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की 50 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। इसके अलावा, 8 और 11 नवंबर को हुई घटनाओं की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है। जिरिबाम जिले में हुई मुठभेड़ों और अपहरण की घटनाओं ने राज्य की स्थिति और बिगाड़ दी है।

Exit mobile version