Site icon khabriram

इंटरनेशनल गैंगवार: अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Sunil Yadav Murder Case: गैंग्स ऑफ पंजाब एंड हरियाणा का गैंगवार अब पंजाब की सरहद पार कर इंटरनेशनल हो चुका है। फिर इसकी एक बानगी देखने को मिली है। पंजाब के ड्रग माफिया सुनील यादव का मंगलवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में मर्डर हो गया। हत्या कैलिफोर्निया के स्टॉकटाउन टाउन के एक घर में हुआ। लेकिन, चंद घंटे भी नहीं बीतेऔर पंजाब और हरियाणा के क्राइम वर्ल्ड के दो खूंखार गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। अपने पुराने अंदाज में लॉरेंस गैंग गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर खुलेआम यह कबूल किया कि हमने ही सुनील यादव का मर्डर कराया है।

गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने पोस्ट कर क्या कहा?
गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा की पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें गैंगस्टर ने कहा कि यह हत्या हमारे ‘भाई’ अंकित भादू की मौत का बदला है। दोनों गैंगस्टर ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सुनील यादव के साथ ही पंजाब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। गैंगस्टर ने अपनी पोस्ट में कहा है कि सुनील यादव पंजाब पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स का रैकेट चलाता था। पंजाब के युवाओं को नशे का आदि बनाने में इसकी बड़ी भूमिका थी। इसके साथ ही रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने धमकी दी है कि अंकित भादू की हत्या में जो भी शामिल होगा, उसका हिसाब-किताब किया जाएगा। चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना चले जाएं, छोड़ा नहीं जाएगा।

Exit mobile version