किसानों को समय पर टोकन जारी करने के निर्देश : टोकन सिस्टम को ठीक करने प्रबंधकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम

रायपुर। किसानों से सहकारी समितियों में टोकन के माध्यम से की जा रही धान खरीदी में कई किसानों को टोकन नहीं जारी किए जाने की शिकायतों को उप पंजीयक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी समितियों के प्रबंधकों और जिला सहकारी बैंकों के व्यवस्थापकों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेकर निर्देश जारी किया है कि किसानों के खाते अपडेट नहीं होने के नाम से उनका टोकन नहीं काटने के मामले को त्वरित निपटारा कर उन्हें टोकन जारी करें। हरिभूमि ने इस मामले को प्रमुखता से बुधवार को प्रकाशित किया था।
जानकारी आने पर उप पंजीयक ने तत्काल सभी समितियों को फरमान जारी किया कि किसानों को इसे लेकर परेशानी न हो। धान खरीदी समितियों में किसानों को मैनुअल और ऑनलाइन टोकन जारी कर धान बेचने की सुविधा दी गई है। समितियों में धान खरीदी के लिए मैनुअल टोकन वहां के कर्मी अपनी व्यस्तता बताकर जारी नहीं कर रहे हैं। वहीं ऑनलाइन टोकन लेने में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर किसानों को दिक्कत आ रही है। फसल की गिरदावरी रिपोर्ट और रकबा संशोधन के नाम पर कई किसानों का डाटा अपडेट न होना बताकर ऑनलाइन नहीं दिखाने के कारण टोकन नहीं कट रहा है।