जावंगा में इंस्पायर अवार्ड्स मानक गीदम ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
गीदम/दंतेवाड़ा : प्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान खोज में नवाचार लाने से समस्या का हल मिलता है। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर के मार्गदर्शन में गीदम विकासखंड स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स मानक पंजीकरण एवं नवाचार पर एक दिवसीय प्रशिक्षण तथा बैठक एजुकेशन सिटी जावंगा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
इंस्पायर अवार्ड्स मानक जिला नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड्स योजना के तहत बाल वैज्ञानिक का नया सोच एवं खोज से इंसान का आवश्यकताएं पूरी होगी। प्रत्येक विद्यालयों से कक्षा 6वी से 10वी तक 5 विद्यार्थियों का आईडिया नवाचार पंजीकरण करना है। मास्टर ट्रेनर तथा नवाचार विशेषज्ञ अमुजुरी विश्वनाथ व्याख्याता आस्था विद्या मंदिर जावंगा ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान भारत द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना के तहत जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता हेतु नगद राशि प्रदान करता है।
इसी योजना को छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में सुचारू रूप से पर्यवेक्षण करता है। इसके संबंध में पंजीकरण, प्रोजेक्ट मॉडल बनाने की तकनीकी एवं नवाचार का पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम में गीदम खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, हर्ष मिश्रा, मनीष कर्मा, लक्ष्मण साहू उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में गीदम विकासखंड के 33 संकुलों के समन्वयक एवं शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के इंस्पायर अवार्ड्स प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।