CG जंगल में मिला घायल बाघ : बाघ के पंजो में मिले चोट, वन विभाग की टीम ने किया बाघ का रेस्क्यू

बीजापुर। जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आईटीआर) एरिया में एक बाघ घायल मिला है। उसके दोनों पंजों पर गहरे जख्म है। कीड़े लग गए हैं। बताया जा रहा है कि शिकारियों के लगाए तार के फंदे में फंसकर बाघ घायल हुए है। फिलहाल वाइल्ड लाइफ और आईटीआर की टीम ने बाघ का रेस्क्यू कर लिया है। इलाज के लिए रायपुर के जंगल सफारी भेजा गया है।
आईटीआर और वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचना मिली थी कि बीजापुर में आईटीआर क्षेत्र के कांदुलनार, मोरमेड़, और तोयनार इलाके के बीच जंगल में एक बाघ है और वह घायल अवस्था में है। जिसके बाद टीम को मौके के लिए भेजा गया था। वहीं 16-17 अप्रैल को टीम ने बाघ को ट्रैप किया। जिसके बाद उसे बेहोश किया गया।
बाघ के पंजे में चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि बाघ का शिकार करने के लिए शिकारियों ने एक तार का फंदा लगा रखा था। जिसकी चपेट में वह आ गया था। वहीं बाघ का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर के जंगल सफारी भेजा गया है।