Site icon khabriram

अखनूर में घुसपैठिया ढेर, लाश खींचकर ले जाते दिखा आतंकी, सेना को बड़ी सफलता

jammu aatanki

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। IB सेक्टर में 4 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। सीमा पर तैनात जवानों ने अपने सुरक्षा उपकरणों के जरिए घुसपैठ को देखा। इसके बाद घुसपैठ रोकने के प्रयास में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी घटनास्थल पर ही मारा गया। बाद में यह भी देखा गया कि बाकी बचे हुए आतंकियों ने मरे हुए आतंकी की लाश को खींचकर वापस ले गए।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इस घुसपैठ को नाकाम करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। 22-23 दिसंबर की रात को अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से 4 आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को एक शव को आईबी के पार वापस खींचते देखा गया।

डेरा की गली में तलाशी अभियान जारी

इस बीच 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बल जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अभी तक 30 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। NIA की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है और सबूत जुटाने का काम कर रही है।

Exit mobile version