चंबल क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति : सीएम मोहन यादव ने एलिक्सर इंडस्ट्रीज की मेगा इकाई का किया भूमि-पूजन, 1000 करोड़ रुपए होगा निवेश

भिंड : चंबल क्षेत्र अब औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखने को तैयार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार भिंड जिले के मालनपुर में एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की आधुनिक मेगा इकाई का भूमि-पूजन किया। इस परियोजना में लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है, जो चंबल क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

चंबल की भूमि कमाऊ और टिकाऊ भी है: सीएम

मुख्यमंत्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि चंबल की भूमि न केवल उपजाऊ है, बल्कि यह कमाऊ और टिकाऊ भी है। उन्होंने कहा, “चंबल क्षेत्र में औद्योगिक विकास का सपना साकार हो रहा है। यहां की मिट्टी में वह जज्बा है जो विकास के नए आयाम गढ़ सकता है।”

युवाओं को मिलेगा रोजगार
एलिक्सर इंडस्ट्रीज की यह मेगा इकाई मीडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड (एमडीएफ), प्लाईवुड और अन्य मूल्य-वर्धित उत्पादों के निर्माण के लिए समर्पित होगी। इस परियोजना से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि कृषि-आधारित उद्योगों और हरित पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्वालियर और मुरैना जिलों में स्थापित हो रही अन्य औद्योगिक इकाइयों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को देश का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनाया जाए। इसके लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।

मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रद्युम्न सिंह तोमर भी रहे मौजूद
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि चंबल क्षेत्र का औद्योगिक विकास प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “मालनपुर में स्थापित हो रही यह इकाई चंबल के विकास में एक नया अध्याय लिखेगी।”

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम यादव को चंबल क्षेत्र के विकास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में औद्योगिक विकास की गति तेज हो रही है, जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकेगा।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री यादव ने नवीन उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल संवाद कर उन्हें नई इकाइयों के संचालन के लिए बधाई दी और प्रदेश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

चंबल क्षेत्र में यह मेगा परियोजना न केवल आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि यहां के युवाओं के लिए नए अवसर भी लाएगी। मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों से चंबल अब विकास की नई पहचान बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds